प्रेस क्लब के माध्यम से इन दिनों दिवंगत पत्रकारों को दी जा रही है श्रद्धांजलि
गुना। सिख समुदाय के पांच वें गुरु श्री अर्जुनदेव जी के शहीदी दिवस पर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार स्व. सुरेन्द्र लुंबा की स्मृति में छबील (शरबत-ठंडा वितरण) की सेवा एवं अरदास की गई।
सोमबार दोपहर 12.30 बजे गुरुद्वारा में पत्रकार गण एकत्रित हुए एवं सेवा कार्य किए। इस मौके पर स्वर्गीय श्री लुंबा के परिजन भी शामिल हुए ।परिजनों में पत्रकार द्वय अतुल लुंबा ,योगेंद्र लुंबा व समाजसेवी शैलेंद्र लुंबा समेत अन्य गणमान्य जन विशेष रुप से मौजूद रहे। सभी ने प्रेस क्लब के इस नवाचार जिसमें अपने दिवंगत पत्रकार साथियों को सेवा कार्यों के जरिए याद किया जा रहा है,की सराहना की ।वहीं गुरुद्वारा कमेटी के सचिव हरवीर सिंह सूद ने भी प्रेस क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया ।बता दें कि प्रेस क्लब के माध्यम से इन दिनों दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी जा रही है ।जिसमें विभिन्न सेवा कार्य और समाजसेवी संस्थाओं को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। दिवंगत पत्रकारों को दी जा रही श्रद्धांजलि की श्रृंखला के क्रम में पिछले दिनों क्लब के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा की अगुवाई में प्रेस क्लब एवं प्रेस ग्रुप के सदस्यों ने अपने नौ दिवंगत पत्रकार साथियों की स्मृति में सेवा भारती को17000 रुपए और 14 कुंटल अनाज दिया था ।उसके दो दिन बाद फिर से सेवा भारती को दिवंगत पत्रकार भल्ला श्रीवास्तव की स्मृति में अनाज और बर्तन दान किए थे। दिवंगत पत्रकार गोविंद पलिया की स्मृति में हाल ही में शीतल जल प्याऊ हाट रोड पर लगाई गई है।
विराट व्यक्तित्व के धनी थे स्व. सुरेंद्र लुम्बा
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा पत्रकार स्व. सुरेंद्र लुम्बा जी का जन्म 2.10.1929 को हुआ था ।उन्होंने गुना जिले को जीवन पर्यंत अपनी कर्मभूमि बनाये रखा।वे दिल्ली के वीर अर्जुन समाचार पत्र से लेकर पीटीआई संवाद समिति के माध्यम से मीडिया जगत से जुड़े रहे थे। इसके अलावा एम पी क्रॉनिकल आदि समाचार पत्र को भी अपनी सेवाएं दी थी।स्व. लुम्बा पत्रकारिता के साथ सहकारिता, क़ृषि उपज मंडी समिति संस्थाओं से भी जुड़े रहे । उनका निधन 20.2.93 को गुना में हुआ । वे अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक पत्रकारिता धर्म को निभाते हुए समाज सेवा करते रहे।