गुना / प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज पत्रकारों ने नगर पालिका गेट के सामने पत्रकार प्रेम कुशवाह के संस्थान के समीप शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया है। यह प्याऊ दिवंगत पत्रकार गोविंद पलिया की स्मृति में लगाई गई है ।
बता दें कि प्रेस क्लब के माध्यम से इन दिनों दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी जा रही है ।जिसमें विभिन्न सेवा कार्य और समाजसेवी संस्थाओं को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों क्लब के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा की अगुवाई में प्रेस क्लब एवं प्रेस ग्रुप के सदस्यों ने अपने नौ दिवंगत पत्रकार साथियों की स्मृति में सेवा भारती को17000 रुपए और 14 कुंटल अनाज दिया था ।उसके दो दिन बाद फिर से सेवा भारती को दिवंगत पत्रकार भल्ला श्रीवास्तव की स्मृति में अनाज और बर्तन दान किए थे।