गुना / गुना पुलिस द्वारा जिले में अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं है । इसी क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा गत दिवस शहर के महावीरपुरा में जुए की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर मौके पर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मौके से 5,200/-रूपये नकदी सहित तास की एक गड्डी बरामद की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 06 जून 2024 के दोपहर में शहर के महावीरपुरा स्थित गौशाला के पास कुछ लोगों के फड़ लगाकर तास पत्तों से रूपयों की हारजीत के दाव लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना पर गुना कोतवाली पुलिस से पुलिस की एक टीम द्वारा गौशाला के पास मुखबिर की बताई जगह पर तत्काल पहुंचकर देखा तो वहां पर 4-5 लोग फड़ लगाकर जुआ खेलते दिखे, जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-अनिल पुत्र मंगल सिंह अहिरवार उम्र 20 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना, 2-संजय पुत्र अमृत सिंह जाट उम्र 43 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना, 3-सूरज पुत्र हुकम सिंह अहिरवार उम्र 19 साल निवासी चौधरी मोहल्ला गुना, 4-धनपाल पुत्र लक्ष्मण सिंह अहिरवार उम्र 32 साल निवासी चौधरी मोहल्ला गुना एवं 5-दिनेश उर्फ चश्मा पुत्र लल्लू कुशवाह उम्र 35 साल निवासी पठार मोहल्ला गुना के होना बताये गये । पुलिस द्वारा मौके से कुल 5,200/- रूपये नगदी सहित तास की एक गड्डी विधिवत जप्त कर जुआ खेल रहे सभी पांचों जुआरियों के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 549/24 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
जुए के विरूद्ध गुना कोतवाली पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक रमेश गुर्जर, प्रधान आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक गिर्राज शर्मा एवं आरक्षक लक्ष्मण भारती की सराहनीय भूमिका रही है ।