कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार खाद्य विक्रय करने वाले दुकानों एवं गोदामों का निरीक्षण सतत् जारी हैं इसी क्रम में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम द्वारा विगत दिवस दिनांक 6 जून को बमोरी में प्रियंका ट्रेडर्स गोदाम एवं दुकान का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान प्रियंका ट्रेडर्स के संचालक शैलेंद्र चौकसे द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पर डीएपी खाद का विक्रय करते पाया गया जिस पर कार्यवाही करते हुये कृषि विभाग की टीम द्वारा गोदाम को सील किया गया ।