गुना / पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में गुना कोतवाली पुलिस द्वारा एक शातिर बाईक चोर गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से चोरी की 04 मोटर साइकिलजप्त की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिवस गुना शहर की नजूल कॉलोनी में एक व्यक्ति के सस्ते दामों में पुरानी मोटर सायकिलें बेचने की बातें करने की सूचना पर गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम तत्काल नजूल कॉलोनी पहुंची और जहां पर मुखबिर की बताई जगह पर जाकर देखा तो वहां पर मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखते ही एकदम से सकपका सा गया और वहां से खिसकने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने अपना नाम श्रीराम पुत्र पृथ्वीराज मीना उम्र 36 साल निवासी ग्राम दीतलवाड़ा थाना राघौगढ़ जिला गुना का होना बताया, जिसकी गतिविधियों से उसके संदिग्ध लगने पर पुलिस के उससे पूछताछ करने पर उसने दिनांक 01 जून के दोपहर में गुना की आशीर्वाद हॉस्पिटल से एक हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकिल चोरी करना तथा अन्य जगहों से चुराई हुई और तीन मोटर सायकिलें अपने घर पर छिपाकर रखना बताया । गुना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी श्रीराम मीना की निशादेही से चोरी की कुल चार मोटर सायकिलें 1-हीरो स्पलेंडर क्रमांक MP08 MV 5618, 2- हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक MP08 MF 8158, 3-हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक MP08 MN 3920 एवं 4-काले रंग की हीरो स्पलेंडर प्रो बिना नंबर जिसके इंजन, चेचिस नंबर भी घिसे हुए हैं, को बरामद किया गया है ।
आरोपी श्रीराम मीना के कब्जे से बरामद हुई हीरो स्पलेंडर मोटर सायकिल क्रमांक MP08 MV 5618 के चोरी होने के संबंध में फरियादी सौरभ सिंह यादव निवासी नानाखेड़ी गुना की रिपोर्ट पर दिनांक 02 जून 2024 को गुना कोतवाली में अप.क्र. 537/24 धारा 379 भादवि का अपराध दर्ज किया गया गया था, जिसमें उक्त मोटर सायकिल को विधिवत जप्त किया गया है एवं बरामद शेष तीन मोटर सायकिलों के चोरी होने संबंधी जानकारी पुलिस द्वारा एकत्रित की जा रही है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक दीपक रघुवंशी, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक लक्ष्मण भारती एवं आरक्षक राजेश अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।