शिकायतों के निराकरण के लिए जिला अस्पताल परिसर में किये गये बैनर प्रदर्शित
गुना 15 फरवरी 2024
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में दो डिप्टी कलेक्टर क्रमश: श्री अमित कुमार सोनी एवं सुश्री मंजूषा खत्री द्वारा जिला चिकित्सालय गुना की व्यवस्थाओं की निगरानी एवं निरीक्षण के लिए नियुक्त किया गया है। नव-नियुक्त डिप्टी कलेक्टर्स द्वारा आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के स्टॉफ को एक माह का प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये। जिसके तहत 15 दिवस में अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, स्टॉफ की नियमित उपस्थिति, नि:शुल्क भोजन वितरण आदि समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। चिकित्सालय परिसर में विभिन्न स्थानों में लगे बैनर में दर्शित अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर मरीज और उनके परिजन जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते हैं।
जिला चिकित्सालय से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या पर इन नंबरों पर की जा सकती है शिकायत
मरीजों से निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त राशि की मांग, बाहर से जांच कराना अथवा दवाई लाने के लिए दबाव बनाना, एम्बुलेंस संबंधी या अन्य किसी शिकायत हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री अमित कुमार सोनी मो. 9755037045, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजूषा खत्री मो. 9303623039, नायब तहसीलदार श्री शुभम जैन मो. 9329304862 पर संपर्क किया जा सकता है।
स.क्र. 95/289/02-2024 फोटो 1 से 4