गुना /बुधवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंहा द्वारा हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित जिम परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि हमारे जीवन में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है, वृक्षों के बिना पर्यावरण की वायु शुद्ध नहीं हो सकती, वृक्ष हमारे लिए ऑक्सीजन प्रदाता का कार्य करते हैं । इसके अतिरिक्त वृक्षों से हमें अनेक उपयोगी वस्तुएं भी प्राप्त होती हैं । वृक्षों को लगाने से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी होती है व वातावरण में ठंडक रहती है । वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है, हम कभी भी कोई पेड लगाते हैं तो समय-समय पर उसकी देखरेख भी करते रहना चाहिए ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंहा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मानसिंह ठाकुर, एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना, एसडीओपी धरनावदा युवराज सिंह चौहान, डीएसपी मुख्यालय भरत नोटिया, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय, निरीक्षक रेडियो विकास उपाध्याय, ट्राफिक टीआई अजय प्रताप सिंह कुशवाह, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन रावत, एमटीओ निरीक्षक अवधेश परिहार, सूबेदार मोनिका जैन, स्टेनो गोविन्द यादव, रीडर उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बैस, महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी, आर्मोरर उपनिरीक्षक कल्याण सिंह तोमर आदि सहित कई अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया ।