गुना / बुधवार को गुना के शासकीयपशुचिकित्सालय में एक कुत्ते के अगले पैर की टूटी हुई रेडियस हड्डी की इंट्रा मेडुलरी पिनिंग शल्य क्रिया की गई जो की सफलतापूर्वक पूरी हुई
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को शहर के एक लाबारिस कुत्ते को शासकीय पशुचिकित्सालय लाया गया जिसकी अगले पैर की हड्डी टूटी हुई थी जिस कारण कुत्ते को बहुत पीड़ा हो रही थी
पशु शल्यचिकित्सक डॉक्टर हरबीर सिंह धाकरे ने बताया कि बुधवार को एक कुत्ता जिसका अगला पैर टूटा हुआ था हमारे चिकित्सालय में आया इसका परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि उसके अगले पैर की रेडियस हड्डी पूरी तरह से टूटी हुई थी हमारी टीम द्वारा उसकी रेडियस हड्डी की इंट्रा मेडुलरी पिनिंग शल्य क्रिया ( हड्डी में रोड डालकर ) कर हड्डी को जोड़ा गया डॉ धाकरे ने बताया कि इस प्रकार की जटिल शल्य क्रिया कुत्तों में पहली बार गुना पशु चिकित्सालय में की गई शल्य क्रिया पूरी तरह सफल रही
वहीं पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ त्यागी द्वारा पशु चिकित्सालय की समस्त टीम को इस जटिल शल्य क्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न करने पर बधाई दी गई