गुना /गुना पुलिस द्वारा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां कर उन्हें नेस्तनाबूद किया जा रहा हैं । इसी क्रम में जिले के आरोन थाना पुलिस द्वारा विगत रात आरोन से बाईक चोरी के एक प्रकरण में तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर मात्र 10 घंटों में ही चोरी गई बाईक सहित विदिशा जिले के दो शातिर बाईक चोर गिरफ्तार किये गये हैं, आरोपियों से आगर जिले से चोरी हुई एक बाईक भी बरामद हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी श्रीराम साहू निवासी शिवशक्ति नगर आरोन द्वारा आरोन थाने पर रिपोर्ट की गई थी कि गत दिनांक 02 जून की रात में उसने अपनी टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 08 एमएक्स 3555 को अपने घर के बाहर खड़ी की थी रात करीब 12 बजे देखा तो उसकी मोटर सायकिल वहां पर नहीं थी, जिसे कोई चोरी कर ले गया है । जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आरोन थाने में अपराध क्रमांक 357/24 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
बाईक चोरी के उपरोक्त प्रकरण को आरोन थाना पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया और तत्काल बाईक चोरों की तलाश में सक्रियता से जुट गये । बाईक चोर की तलाश के क्रम में गत दिनांक 03 जून की सुबह आरोन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रात्रि में चोरी हुई हुलिये की अपाचे मोटर सायकिल एवं बिना नंबर की एक होण्डा शाईन मोटर सायकिल पर दो संदिग्ध लड़के रिजौदा रोड़ तरफ निकले हैं । इस सूचना के मिलते ही आरोन थाने से पुलिस की एक टीम संदिग्ध लड़कों की तलाश में तत्काल रिजौदा पर रवाना हुई तो रिजौदा गांव के बाहर स्थित एक पुलिया के पास उक्त दोंनो मोटर सायकिलें खड़ी दिखाई दीं, जिससे पुलिस द्वारा पुलिया के आसपास घेराबंदी की गई तो पुलिया में से दो लड़के निकलकर भागे, जिन्हें पुलिस फोर्स द्वारा घेरकर दबोच लिया गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम संजू पुत्र देवी सिंह भील उम्र 26 साल एवं मुकेश पुत्र हरि सिंह भील उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम रायपुरा थाना लटेरी जिला विदिशा के होना बताये । जिनके पास से मिली मोटर सायकिलों के संबंध में पूछने पर अपाचे मोटर सायकिल रात में ही आरोन के शिवशक्ति नगर से चोरी करना एवं होण्डा शाईन मोटर सायकिल किसी गांव से चोरी करना बताया । पुलिस द्वारा होण्डा शाईन मोटर सायकिल के संबंध में जानकारी पता करने पर वह आगर की होना पाई गई एवं जिसके चोरी होने के संबंध में आगर कोतवाली में अप.क्र. 147/24 धारा 379 भादवि का अपराध दर्ज होना पाया गया गया, जिसके गुना के आरोन में बरामद होने संबंधी सूचना आगर कोतवाली पुलिस दे दी गई है । आरोन थाने में बाईक चोरी के उपरोक्त प्रकरण में चोरी गई अपाचे मोटर सायकिल को पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से विधिवत जप्त कर प्रकरण में दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं जिन्हें आज माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।
आरोन थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह चौहान, सउनि जयदेव सिंह यादव, सउनि कमलेश बरूआ, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र पाल एवं आरक्षक प्रकाश डोडियार की सराहनीय भूमिका रही है ।