गुना ।लोकसभा संसदीय क्षेत्र गुना से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा से 5 लाख 40 हजार 929 मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की। सिंधिया ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ष 2002 में हुए उपचुनाव में सिंधिया ने कांग्रेस के टिकट पर भाजपा प्रत्याशी स्व. देशराज सिंह यादव को करीबन 4 लाख 6 हजार से अधिक वोटों से हराया था। अब उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र राव को रिकॉर्ड मतों से पटखनी दी है। इस दौरान सिंधिया को कुल 9,23,302 मत मिले। जबकि कांग्रेस के यादवेन्द्र राव को 3,82,373 मत मिले।
इधर गुना एवं राजगढ़ लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत पर भाजपाजनों ने जमकर जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपाजनों ने जीत की खुशी में अंबेडकर चौराहा पर जमकर आतिशबाजी चलाई एवं आपस में एक दूसरे को बधाइयां दी