गुना /शहर के नानाखेड़ी इलाके में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक दुकान में आग लग गई। आग रविवार शाम 7 बजे के आसपास लगी। प्लास्टिक के पाइप, गेट में आग लगी। हालांकि, समय से दमकल वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इससे कोई बड़ी हानि नहीं हो पाई। जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस पेट्रोल पंप के पास संगम ट्रेडर्स और संगम सीमेंट नाम से तीन मंजिला दुकान है। यहां पर प्लास्टिक के पाइप, PVC गेट आदि का विक्रय होता है। रविवार शाम 7 बजे के आसपास यहां ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख कर्मचारियों ने मालिक को सूचना दी पास ही यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रहीं थी बहाँ उपस्थित अधिकारी ने पुलिस कंट्रोल रूम सूचना दी जल्द ही दमकल वाहन के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका
प्लास्टिक का सामान होने से आग तेजी से फैली। तीसरी मंजिल तक धुआं उठने लगा। आग लगने से दुकान में रखे पाइप और गेट जल गया। हालांकि, जल्दी काबू पा लेने से ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया। दुकान मालिक द्वारा एक डेढ़ लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है।