गुना / विगत दिनांक 07 मई 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु जिले में संसदीय क्षेत्र क्रमांक 04 अंतर्गत विधानसभा गुना एवं बमौरी तथा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 20 अंतर्गत विधानसभा राघौगढ़ एवं चांचौडा़ में संपन्न हुए मतदान के मतों की मतगणना दिनांक 04 जून 2024 मंगलवार को शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में प्रातः 08:00 बजे से कराई जावेगी, जो परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी । मतगणना के दौरान गणना स्थल पर प्रवेश पत्र धारण किये हुये उम्मीदवार अथवा उनके द्वारा नियुक्त गणक अभिकर्ता ही प्रवेश कर सकेंगे । मतगणना स्थल के अंदर एक बार प्रवेश होने के पश्चात परिणाम घोषित होने तक किसी भी उम्मीदवार अथवा गणक अभिकर्ता को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी ।
मतगणना के समय मतगणना स्थल के आसपास की यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार निर्धारित की गई है :-
1- अम्बेडकर चौराहा से खेल प्रशाल तक नो व्हीकल जोन रहेगा, इस मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिवंधित रहेगा । इस रोड से निकलने वाले वाहन न्यू कलेक्ट्रेट रोड, केंट रोड अथवा गोपालपुरा रोड से होकर अपनी सुविधानुसार निकल सकेंगे ।
2- मतगणना में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मीडियाकर्मियों के लिए पार्किंग व्यवस्था खेलप्रशाल के सामने सर्किट हाउस के पास वाले मैदान में रहेगी इस पार्किंग में जाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी व मीडियाकर्मी अपनी सुविधानुसार जेल तिराहा होते हुए पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे ।
3- प्रत्याशी अथवा प्रत्याशी द्वारा नियुक्त मतगणना अभिकर्ताओं के लिए पार्किंग व्यवस्था संजय स्टेडियम के पीछे वाले गेट (डाक बंग्ला के सामने एबी रोड) से प्रवेश कर संजय स्टेडियम में रहेगी ।