सोशल मीडिया पर बिलासपुर के बबल आइलैंड का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्विमिंग पूल में पॉटी तैरते नजर आई.
बिलासपुर / गर्मी का मौसम आते ही लोगों की भीड़ वॉटर पार्क की तरफ दौड़ पड़ती है. वॉटर पार्क यानी गर्मी में फुल मस्ती. लोग पानी में जमकर मस्ती करते हैं. इसके अलावा वॉटर पार्क में कई राइड्स भी मौजूद होती हैं. रेन वॉटर के अलावा और भी कई वॉटर बेस्ड एक्टिविटीज किये जाते हैं. जिस तरह से इस साल गर्मी अपना प्रचंड रुप दिखा रही है, उसके कारण वॉटर पार्क में लोगों की भीड़ और बढ़ गई है.
आज के समय में भारत के ज्यादातर शहरों में वॉटर पार्क खुलते जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बिलासपुर के एक वॉटर पार्क का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में पार्क के स्विमिंग पूल के पानी में ऐसी चीज तैरती देखी गई, जिसे देखने के बाद शायद आप अपने वॉटर पार्क का प्लान कैंसिल कर देंगे. लोग जमकर इस वीडियो को शेयर भी कर रहे है
वीडियो को बिलासपुर के बबल आइलैंड का बताया जा रहा है. वीडियो में कई लोगों को पार्क के पूल में मस्ती करते देखा जा सकता है. लेकिन इस बीच कैमरा पानी में तैरती चीज पर फोकस हुआ. इसमें देखा जा सकता है कि पूल के पानी में पॉटी तैर रही थी. जी हां, किसी ने पानी में ही पॉटी कर दी. इसे देखने के बाद लोगों को उबकाई आ गई. सबसे घिनौनी बात ये थी कि लोग उस समय इसी पानी में डुबकी लगा-लगा कर नाच भी रहे थे.