गुना / जिले के बजरंगगढ़ कस्बे में मरघटशाला के रास्ते पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में राष्ट्रवादी संघ गुना के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आवेदन देकर आम रास्ते से कब्जे हटवाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम बजरंगगढ़ पटवारी हल्का नं. 56 में स्थित शासकीय रास्ता जो कि मरघटशाला स्थित शासकीय रास्ता है। उक्त रास्ता मरघटशाला नदी की तरफ जाता है। जिसका सर्वे नंबर 1056 रकवा 0.209 हे. है। इस जमीन पर राधा किशन सेनी, नर्वदीबाई सेनी, आशा सुमन बेवा मुन्नालाल, शरद सुमन, मोहन सुमन, दीपक सुमन पुत्र मुन्नालाल सुमन ने बागड लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे लोग मरघटशाला तक दाह संस्कार करने नहीं जा पा रहे हैं। वहीं पशु आदि भी नदी तक पानी पीने नहीं पहुंच पा रहे हैं।