गुना / लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में बनाए गए स्ट्रांग रूम का आज प्रभारी अधिकारी मतगणना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मतगणना स्थल की तैयारियां देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आज निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीव्ही इंस्टालेशन कार्य, मीडिया सेंटर स्थल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजूषा खत्री, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गुना श्री रवि मालवीय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्डे सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।