गुना/ पुलिस अधीक्षक गुना श्री संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में विगत दिनों एक युवक के साथ मारपीट करने, मुंडन कर जूतों की माला व महिलाओं के कपडे पहनाने, मुंह पर कालिख पोतने आदि के वायरल वीडियो को लेकर फतेहगढ थाने में दर्ज अपराध में 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27 मई 2024 को फरियादी महेन्द्र सिंह पुत्र फूलसिंह बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम मावन थाना केन्ट जिला गुना द्वारा फतेहगढ थाने में रिपोर्ट की गई थी कि उसके चाचा की लड़की की शादी ग्राम अलड़ान थाना अटरू जिला बारां राजस्थान निवासी जगदीश बंजारा से हुई थी लेकिन उसकी बहन के किसी दूसरे आदमी के साथ चले जाने से उसके जीजा जगदीश पुत्र बालूराम बंजारा व उनके भाई रमेश बंजारा, गुमानसिंह बंजारा, तूफान सिंह बंजारा निवासी अलड़ान थाना अटरू जिला बारां राजस्थान व रिश्तेदार ओमकार पुत्र गिरधारी बंजारा, सोदान सिंह पुत्र गुलाबसिंह बंजारा, बदनसिंह पुत्र गुलाबसिंह बंजारा निवासीगण खाताखेड़ा गुलाड़ी बंगला जिला झालावाड़ राजस्थान, दिनांक 22 मई 2024 को चार पहिया गाड़ी से सैनबोर्ड चौराहा से उसे उठाकर राजस्थान के जंगल में ले गए जहां पर उसे दो दिन तक बंधक बनाकर रखा, लात घूसों से मारपीट की एवं पेशाव पिलाई, जूतो की माला पहनाई, बाल काटे, अपमानित किया और बोला कि संगीता को जगदीश के हवाले कर देना वरना जान से खत्म कर देंगे, उसके भाई नाथू के द्वारा आश्वासन देने पर उसे छोड़ा गया । उक्त घटना पर से उपरोक्त नामजद 07 आरोपियों के विरुद्ध फतेहगढ थाने में अप.क. 140/24 धारा 365, 323, 324, 342, 355, 506, 34 भादवि. का पंजीबद्ध किया गया ।
इस प्रकार अमानवीय कृत्य की उपरोक्त घटना को गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा संवेदनशीलता से लेकर प्रकरण के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में बमोरी थाना प्रभारी निरीक्षक आसिफ मिर्जा बेग एवं फतेहगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार तथा फतेहगढ थाने से पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई । उक्त टीम द्वारा आरोपियों की सक्रियता से तलाश करते हुए निरंतर दबिशें दी गई, जिसके परिणाम स्वरुप गत दिनांक 29 मई 2024 को प्रकरण के आरोपियों के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के 04 आरोपियों 1-जगदीश पुत्र बालूराम बंजारा उम्र 23 साल, 2-रमेश पुत्र बालूराम बंजारा उम्र 25 साल, 3- तोफान पुत्र बालूराम बंजारा उम्र 35 साल एवं 4-गुमान पुत्र बालूराम बंजारा उम्र 40 साल निवासीगण ग्राम अल्ड़ान थाना अटरू जिला बारां राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपी जगदीश बंजारा के कब्जे से वीडियो बनाने वाले मोबाइल को जप्त किया गया । पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों को आज दिनांक 30 मई 2024 को माननीय न्यायालय गुना पेश किया गया ।
पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में एसडीओपी. गुना श्री विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में बमोरी थाना प्रभारी निरीक्षक आसिफ मिर्जा बेग, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार, सउनि जशरथ सिंह दिवाकर, सउनि विजय सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण रघुवंशी, आरक्षक हरिओम परमार, आरक्षक सुनील असैया, आरक्षक विवेक कुशवाह, आरक्षक बृजेन्द्र कुशवाह, आरक्षक राहुल यादव, आरक्षक श्रीकांत यादव, आरक्षक योगेश जाट, आरक्षक पवन शर्मा, आरक्षक दिव्यांश भार्गव, आरक्षक कुलदीप धाकड़, आरक्षक चालक राजकुमार मांझी, आरक्षक बृजमोहन आदिवासी, आरक्षक गोविन्द आदिवासी, आरक्षक मनोज धाकड, महिला आरक्षक भावना रघुवंशी, महिला आरक्षक आकांक्षा शर्मा, थाना बमौरी से सउनि मोकम सिंह भिलाला, आरक्षक रामकिशोर आदिवासी, आरक्षक रवि गुर्जर, आरक्षक पुष्पेन्द्र गुर्जर, एसडीओपी कार्यालय गुना से सउनि श्रीनंदन सिंह रघुवंशी, गनमेन राहुल रघुवंशी, एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया तथा राजस्थान के अटरु थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश मीणा, प्रधान आरक्षक महावीर, आरक्षक सुशील, आरक्षक चालक सुमेर सिंह, आरक्षक शिव प्रकाश एवं आरक्षक नरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही है ।