गुना / पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में पुलिस की मुस्तैदी एवं प्रभावी गश्त व्यवस्था हेतु जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को थानों पर आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं ।
निर्देशानुसार बीती रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर द्वारा जिले के थाना कोतवाली, कैंट, चौकी रुठियाई आदि तथा एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना द्वारा थाना म्याना, एसडीओपी राघौगढ श्रीमती दीपा डोडवे द्वारा थाना धरनावदा, एसडीओपी चांचौडा श्रीमती दिव्या सिंह राजावत द्वारा थाना कुंभराज का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा थानों के रोजनामचा, अपराध पंजी, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीव्ही कैमरे, हवालात आदि चैक किए जाने के साथ ही थाना क्षेत्रों में पुलिस के रात्रि गश्त प्वाइंट चैक किए गए । इसी प्रकार प्रतिदिन राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा किसी न किसी थाने का औचक निरीक्षण किया जावेगा । ड्यूटी पर नदारद पुलिस अधिकारियों एवं अन्य कोई अनियमितता पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी । |