गुना / विगत वर्ष 2020 में दिनांक 18-19 जून की मध्यरात्रि में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गुना के हनुमान टेकरी मंदिर में घुसकर मंदिर के दानपात्रों से भेंट, चड़ाबे के पैसे चोरी किये गये थे । जिले में धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र हनुमान टेकरी मंदिर से चोरी की इस घटना को लेकर गुना सहित प्रदेश में सनसनी फैल गई थी । टेकरी मंदिर चोरी के अज्ञात आरोपियों की धर पकड़ हेतु गुना पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किये गये, लेकिन पुलिस को इसमें कोई सफलता नहीं मिल पाई थी । करीबन चार वर्ष पुराने हनुमान टेकरी मंदिर चोरी के लंबित प्रकरण को गुना के वर्तमान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा प्रमुखत: से लेकर चोरी के इस घटनाक्रम में शामिल अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिये गये, जिसके तहत गुना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये वर्ष 2020 में हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी की सनसनीखेज बारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस द्वारा विगत दिनांक 26 मई 2024 को गिरफ्तार कर, जिनके कब्जे से चोरी के 1,13,745/-रूपये बरामद किये गये हैं । गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही को लेकर जिले में हर्ष का माहौल है और इसके लिए हर तरफ गुना पुलिस की प्रशंसा की जा रही है । गुना पुलिस की प्रशंसा योग्य इस कार्यवाही के लिए आज दिनांक 28 मई 2024 को हनुमान टेकरी मंदिर समिति के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा गुना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा का पुष्पगुच्छ व पुष्पहारों से स्वागत कर बधाईयां देते हुये आगे भी जिले में अपराधों का इसी प्रकार खुलाशा कर अपराधियों को धरासाई करते रहने हेतु शुभकामनाएं दीं गई ।