गुना /लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना 04 जून 2024 को शासकीय पीजी कॉलेज गुना में होनी है। मतगणना की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। इसी क्रम में आज शाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा द्वारा मतगणना स्थल शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना परिसर में प्रवेश की व्यवस्था, मीडिया सेंटर सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतगणना पारदर्शी रूप से संपन्न करायी जाये। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर सहित समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं पुलिस तथा प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।