गुना /जिला रोजगार अधिकारी श्री बीएस मीना ने बताया कि वायु सेना कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय वायु सेना अग्निवीर (म्यूजिशियन) भर्ती रैली के लिये नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसके अनुसार अग्निवीर (म्यूजिशियन )भर्ती रैली के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरु हो गई है यह 05 जून 2024 को समाप्त होगी। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय वायु सेना अग्निवीर की ऑफिशल वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिये, साथ ही किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल तक है एवं कैंडिडेट्स में म्युजिक कि क्षमता भी होना जरुरी है एवं ग्रेड 5 या उसके बराबर किसी एक संगीत के उपकरण में प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है।
अग्निवीर की भर्ती के संबंध में आज शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना एवं शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज राघौगढ़ में जूम मीटिंग के माध्यम से सेना के अधिकारी द्वारा बच्चों को वायु सेना भर्ती प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया।