गुना / सहायक प्रबंधक शहर, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 33/11 के.व्ही. ए.आई.आर सब-स्टेशन पर प्री-मानसून मेंन्टेनेंस कार्य होने से ए.आई.आर सब-स्टेशन से निकलने वाली 11 केव्ही ए.आई.आर फीडर पर मेंटनेंस कार्य होने से दिनांक 29 मई 2024 को प्रात: 08:00 बजे से 09:30 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिससे चिंताहरण एवं आकाशवाणी केन्द्र, पुराना ओद्यौगिक क्षेत्र, बजरंगरढ़ बायपास रोड़, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, विंध्यांचल कॉलोनी, साईधाम पार्ट-2, विद्यार्थी नगर, गुर्जर कॉलोनी, पत्रकार कालोनी, फुलवारी कॉलोनी, गोकुल सिंह का चक, ट्रांसपोर्ट नगर, चिंताहरण वाला क्षेत्र, बलवंत नगर, विकास नगर, शुक्ला कॉलोनी, खेडा़पति कॉलोनी, एवन कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, महावीरपुरा, मारूति शोरूम के सामने, स्टार हॉस्पिटल एवं सहारा होटल वाले क्षेत्र आदि क्षेत्रों की विद्युत का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। उक्त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।