गुना / पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं आरोधियों पर तावड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी दिशा में विगत वर्ष 2020 में गुना के टेकरी मंदिर में चोरी की बारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर टेकरी मंदिर चोरी का पर्दाफास किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से टेकरी मंदिर के दान पात्रों से चोरी के नकदी 1,13,745/- रूपये बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में दिनांक 18-19 जून की मध्य रात्रि में टेकरी मंदिर परिसर में रखे दान पत्रों को तोडकर कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर दान पात्रों में रखे रूपये चोरी किये गये थे । चोरी की उक्त घटना की टेकरी मंदिर के सुरक्षा गार्ड बाबूसिंह यादव निवासी धरनावदा की रिपोर्ट पर से केंट थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया था । तत्समय में उक्त चोरी के अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु पुलिस द्वारा आसपास के ग्रामीणों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट लिये गये थे एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर कई संदिग्धों से पूछताछ की गई थी लेकिन तत्समय पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी ।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं अधिकारी,कर्मचारियों को जिले के गंभीर एवं सनसनीखेज अपराधों में तत्परता से कार्यवाही कर इन अपराधों के शीघ्रता से निकाल करने के निर्देश दिये गये हैं । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा गुना में धार्मिक आस्था के केंद्र हनुमान टेकरी मंदिर में चार साल पूर्व हुई चोरी की घटना के इस अनसुलझे प्रकरण को संवेदनशीलता से लेकर टेकरी मंदिर चोरी के अज्ञात आरोपियों की पहचान कर जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार पुलिस की विशेष टीमें टेकरी मंदिर चोरी के आरोपियों की पतारसी में सक्रियता से जुट गई । गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव व विशेष टीम उपनिरीक्षक संदीप यादव, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक नवदीव अग्रवाल, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर आदि की टीम द्वारा पिछले तीन दिनों से गंभीर एवं सनसनीखेज मामलों में लगातार संदेहियों से पूछताछ प्रारंभ की गई । आरोपियों की पतारसी के क्रम में गत् दिवस टेकरी मंदिर चोरी में संदिग्धों के संबंध में मुखबिर से कुछ जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये संदिग्धों की सघनता से तलाश की गई और संदेही 01-गणेशराम जयसवाल उर्फ गन्नू पुत्र बाबूलाल जयसवाल उम्र 42 वर्ष, 02-मनोज जोगी उर्फ अक्षय पुत्र दिनेश जोगी उम्र 35 वर्ष, 03-अनिल मेर उर्फ अन्नू उर्फ केशरा पुत्र प्रेमनारायण मेर उम्र 37 वर्ष एवं 04-मनोज चौरसिया पुत्र भगवानलाल चौरसिया उम्र 37 वर्ष निवासीगण ग्राम गढ़ा थाना धरनावदा जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनके हुलिया व कद काठी चार साल पहले हनुमान टेकरी मंदिर में हुई चोरी में शामिल अज्ञात चोरों से मिलान खाने पर उक्त संदेहियों से प्रथक-प्रथक पूछताछ करने पर चारों संदेहियों के द्वारा एक साथ मिलकर चार साल पहले हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया ।
उपरोक्त घटनाक्रम का खुलासा करने में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक संदीप यादव, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक नवदीव अग्रवाल, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर एवं आरक्षक रवि जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।