गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्य सतत जारी हैं। इसी क्रम में रविवार को हनुमान चौराहे पर कोर्ट की तरफ का कैमरा का पोल तथा डीपी शिफ्ट कर लेफ्ट टर्न का चौड़ीकरण कार्य किया गया। उक्त चौड़ीकरण कार्य से चौराहे पर जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगी।