गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जाँच एवं फूड सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य विभाग की टीम द्वारा गर्मी के सीजन में आइसक्रीम, कुल्फी एवं डेयरी प्रोडक्टस के नमूने गुणवत्ता परीक्षण हेतु लिये गये। सैंपलिंग कार्यवाही के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को उनके द्वारा बेचे जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं पैकेज्ड फूड में उनके उपयोग की तिथि एवं लेबल के संबंध में जानकारी देते हुये उपभोक्ताओं को शुद्व, ताजा एवं अच्छी गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री बेचे जाने के निर्देश दिये गये।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा श्री महेश दूध डेयरी केन्ट रोड गुना से ब्रिटानिया, पारले-जी एवं पतंजलि बिस्किट्स, ब्रेड एवं दूध, न्यू गोस्वामी दूध डेयरी केन्ट रोड गुना से दही एवं दूध, श्री कुन्ज डेयरी उपरी बाजार केन्ट से दूध एवं दही, महावीर आईसक्रीम एवं फास्ट फूड हाट रोड गुना से काजू शेक, बादाम शेक, आईसक्रीम, कुल्फी, भावना फ्रूट आईसकेण्डी कर्नलगंज एवं क्रीमी वर्ल्ड आइसक्रीम पार्लर कर्नलगंज से चॉकलेट बार, मलाई बार, ऑरेंज आईसकेण्डी एवं कुल्फी के नमूने, श्री बालाजी दूध डेयरी कर्नलगंज गुना से दूध, दही एवं टोस्ट के नमूने, श्री गोविन्द फूड प्रोडक्टस प्रा.लिमिटेड बीनागंज से हल्दी एवं धनिया पावडर एवं शिवहरे इण्डस्ट्रीज ए.बी. रोड बीनागंज से रिफाइण्ड सोयाबीन तेल के सैम्पल्स जांच हेतु संग्रहित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे गये हैं। उक्त सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आने पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच एवं सैंपलिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।