गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के आयुष्मान कार्ड बनाने, समग्र ई-केवाईसी करने एवं आधार अपडेशन कार्य के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में आज जिले के विभिन्न ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाने, समग्र ई-केवाईसी करने एवं आधार अपडेशन कार्य करने के लिए कैंप आयोजित किए गए।
कलेक्टर डॉ. सिंह के निर्देशानुसार सभी अनुविभागीय अधिकारी सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला, विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने सर्वाधिक पेंडेंसी वाले ग्रामों का फील्ड विजिट कर आयुष्मान कार्ड बनाने, समग्र ई-केवाईसी एवं आधार अपडेशन के कैंप का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में एसडीएम गुना श्री रवि मालवीय ने गढ़ला गिर्द, मगरोड़ा आदि ग्रामों का निरीक्षण किया। तहसीलदार चांचौड़ा श्री अमित जैन ने ग्राम रमणी, कालापहाड़ का निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया।
ज्ञात है कि योजना अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) को बुनियादी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे जनजातीय समूहों की सामाजिक आर्थिक स्थितियों को बेहतर बनाया जा सके। जिले में निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने क्षेत्रों ने कार्य का पर्यवेक्षण एवं सतत मॉनिटरिंग करेंगे।