गुना / अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा बिना निर्माण कार्य किये प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी करने, विभागीय कार्यो की प्रगति बढ़ाने के लिए कोई सार्थक प्रयास नही करने एवं कारण बताओ सूचना पत्र के उत्तर में असत्य एवं भ्रामक जानकारी देकर वरिष्ठ कार्यालय को गुमराह करने के कारण ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सांडखेड़ा जनपद पंचायत गुना श्री राकेश मेहता की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी किये गये हैं।
श्री राकेश मेहता ग्राम रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत लक्ष्यानुसार प्रगति बढ़ाने हेतु कोई सार्थक पहल नहीं की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही को बिना निर्माण कार्य किये द्वितीय किश्त जारी की गई। श्री मेहता द्वारा न तो विभागीय कार्यों की प्रगति बढ़ाने हेतु कोई सार्थक प्रयास किये गये और न ही प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राही को प्रदाय की गई प्रथम व द्वितीय किश्त की राशि से कार्य प्रारंभ कराया गया। श्री मेहता द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ सूचना पत्र के उत्तर में असत्य और भ्रामक जानकारी देकर वरिष्ठ कार्यालय को गुमराह करने का प्रयास किया गया। जिसके चलते जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा श्री राकेश मेहता, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सांडखेड़ा, जनपद पंचायत गुना, जिला गुना की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी किये गये हैं।