गुना / जिले के कुंभराज नगर में अतिक्रमण की समस्या गंभीर बनती जा रही है। दुकानदारों व ठेले वालों ने सड़क पर कब्जा कर रखा है। इससे सड़क सिकुड़ गई है। इससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। प्रशासन भी सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटवा पा रहा है। जिसकी वजह से अतिक्रमण करने वाले बेखौफ हैं। प्रशासन व नगर परिषद द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है। अभियान के कुछ दिन तो नगर में असर दिखाई देता है, लेकिन बाद में हालात जस के तस हो जाते हैं।
कुंभराज नगर के शिव टेकरी मंदिर से छबड़ा रोड चौराहे तक अतिक्रमण के कारण सड़कों की चौड़ाई कम हो गई हैं। इससे कुंभराज नगर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके चलते लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। राहगीरो वाहन चालकों को मिनटों का सफर आधा घंटे से ज्यादा का समय तय करना पड़ रहा है हालत इतने खराब है कि चौड़ी सड़कें दुकानें खुलते ही सिकुडने लगती है। दोनों ओर के दुकानदार सड़कों को ही शोरूम बना देते हैं। आधी से ज्यादा सड़क पर सामान रख दिया जाता है। बाकी पर दुकानदार और ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं। ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों के हिस्से बमुश्किल एक चौथाई सड़क ही आती है। दुकानों के आगे लगे ठेले-फड़ वाले सड़क घेरे रहते हैं। गायत्री मंदिर के पास सब्जी के ठेले लगाने वाले दुकानदारों ने रोड के बीचो-बीच में ही ठेला लगा दिए हैं जिससे बड़े वाहन और छोटे वाहनों को निकलने में बड़ी परेशानी आती है वहीं एंबुलेंस को निकलने में बड़ी परेशानी आती है सबसे बुरी हालत गांधी चौराहे और कुंभराज थाना के सामने का हैं क्योकि थाने के सामने दो बैंक स्थित है स्टेट बैंक इंडिया और बैंक ऑफ़ बड़ौदा इन दोनों बैंकों के सामने ग्राहक अपने वाहन खड़ा करते हैं पार्किंग व्यवस्था नहीं होने की वजह से ग्राहक अपने वाहन बैंक के सामने खड़ा कर देते हैं जिससे जाम की हालत बनती है लोगो का कहना है कुंभराज में शिव टेकरी मंदिर से छबड़ा रोड चौराहा तक दिन में हर समय जाम की स्थिति रहती है। जगह जगह अतिक्रमण कर रखा है नगर परिषद और पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।