गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी गुना श्री रवि मालवीय द्वारा राजस्व एवं नगर पालिका अमले सहित शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिग/ बैनर को चिन्हित किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान आज उन्होंने नानाखेडी़, हनुमान चौराहा, तेलघानी चौराहा, जयस्तंभ चौराहा एवं मारूती शोरूम तक क्षेत्रों भ्रमण कर अवैध रूप से लगे होर्डिंग/ बैनर को चिन्हित किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा अवैध होर्डिंग/ बैनर के विरूद्ध नोटिस जारी किये जायेंगे, तदोपरांत अवैध होर्डिंग/ बैनर को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान तहसीलदार नगरीय श्री जीएस बैरवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना श्री तेजसिंह यादव सहित राजस्व एवं नगरपालिका का अमला उपस्थित रहा।