गुना / पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में विगत दिनांक 12 मई 2024 को जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम बीलाखेड़ी में मोहन पारदी हत्याकाण्ड के प्रकरण में धरनावदा थाना पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुए गत दिनांक 20 मई 2024 को प्रकरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । |
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनांक 12 मई 2024 को जिले के धरनावदा थाना अंतर्गत ग्राम बीलाखेड़ी में मोटर सायकिल सबार मोहन पारदी एवं उसकी पुत्री अनीषा पारदी का लाठी, फर्सा, बंदूकें आदि हथियारों से लैस 1-महेन्द्र पारदी, 2-एहसान पारदी, 3-राजवीर पारदी, 4-विक्की पारदी, 5-ओम पारदी, 6-धनवान पारदी, 7-देवेन्द्र पारदी, 8-रामवीर पारदी, 9-मोहन पारदी, 10-राजा पारदी, 11-विशाल पारदी, 12-दीपक पारदी, 13-आसिफ पारदी, 14-जीतू पारदी, 15-राम सिंह पारदी, 16-मालिकराम पारदी, 17-रामभवन पारदी, 18-ऊधम पारदी, 19-काके पारदी, 20-धर्मराज पारदी, 21-करण पारदी, 22-धरमोद पारदी एवं 23-रामपूजन पारदी ने पुरानी रंजिश पर एक राय होकर उनका रास्ता रोककर मोहन पारदी व उसकी पुत्री अनिषा के साथ गाली गलौंच कर मारपीट की गई एवं इसी दौरान महेन्द्र पारदी द्वारा अपने हाथ में ली हुई बंदूक से मोहन पारदी में गोली मार दी, जो उसके कान के पास लगी और गोली लगने से मोहन पारदी वहीं जमीन पर गिर गया ।
उपरोक्त घटनाक्रम की धरनावदा थाना पुलिस को सूचना मिलने पर थाने से तत्काल पुलिस फोर्स ग्राम बीलाखेड़ी में घटना स्थल पर पहुंचा और घायल मोहन पारदी व अनीषा पारदी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर द्वारा मोहन पारदी को मृत घोषित कर दिया गया । इस घटना पर से उपरोक्त 23 नामजद आरोपियों के विरूद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 175/24 धारा 302, 147, 148, 149, 341, 294 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा हत्या की उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेकर इस घटनाक्रम में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी धरनावदा श्री युवराज सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सक्रियता से जुट गये एवं इसमें अपना मुखबिर जाल विछाकर आरोपियों की तलाश में निरंतर दविशें दीं गईं, जिसके परिणामस्वरूप गत दिनांक 20 मई 2024 को प्रकरण में फरार तीन आरोपियों के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर धरनावदा थाना पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाहीं करते हुए तीन आरोपी 1-ओम पुत्र रामपूजन पारदी उम्र 19 साल निवासी ग्राम खेजरा चक, 2-राम सिंह पुत्र गजराम पारदी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बीलाखेड़ी एवं 3-काके पुत्र सुरेश पारदी उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेजरा चक थाना धरनावदा जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिन्हें आज दिनांक 21 मई 2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों से हथियार बरामदगी व प्रकरण में फरार शेष आरोपियों के संबंध में पूछताछ हेतु उन्हें तीन दिन के लिये पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है । पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है और जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा ।
धरनावदा थाना पुलिस की उस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, झागर चौकी प्रभारी सउनि संतोष तिवारी, सउनि राजेश कुमार भिलाला, सउनि शिवनंदन सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिकरवार, प्रधान आरक्षक प्रदीप कुशवाह, आरक्षक रघुकुल मिश्रा, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर, आरक्षक मोहर सिंह किरार, आरक्षक राकेश गुर्जर, आरक्षक चालक सुदर रमन एवं आरक्षक चालक अवधेश रावत (माइकल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।