कुंभराज / तहसील के ग्राम बड़ोद के पास तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग लगने का समाचार है मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे सानई की तरफ से तेंदूपत्ता से भरा ट्रक आ रहा था बड़ोद के पास ट्रक में आग लग गई आग लगने की सूचना पर कुंभराज नगर परिषद की फायर ब्रिगेड पहुची और आग पर काबू पाया गया ट्रक में रखे तेंदूपत्ता जलकर राख हो गए वहीं लाखो का नुकसान का अनुमान है तेंदूपत्ता से भरा ट्रक ओवरलोड था ओवरलोडिंग होने की वजह से ट्रक के ऊपर बिजली के तार में स्पार्किंग हुआ होगा जिससे आग लगने बताई जा रही है बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ यहां पर जुट गई। वही लोगो ने तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग लगने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए