इंदौर हादसे में जान गंवाने वाले डोंगरी निवासी मृतकों को भी अर्पित किए श्रद्धासुमन
गुना। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को शहर के जीके जैन मैरिज गार्डन में श्रद्धांजलि सभा रखी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया एवं इंदौर हादसे में जान गंवाने वाले बमौरी क्षेत्र के डोंगरी, मियांपुर, गोपालपुर निवासी 8 मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार ने कहाकि राजमाता जैसी सामाजिक शख्सियत का निधन संपूर्ण क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। वहीं डोंगरी, मियांपुर और गोपालपुर निवासी भिलाला समाज के 8 लोगों का निधन ने संपूर्ण गुना जिले को शोकमग्न कर दिया है। यह दोनों ही घटनाएं मन को झकझोर देने वाली हैं। इसके बाद सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर ईश्वर से शांति प्रदान करने की कामना की। श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, विधायक पन्नालाल शाक्य, पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिसिंह यादव, राजेंद्र सिंह सलूजा, प्रदीप औदिच्य, संतोष धाकड़, महेंद्र सिंह किरार, रविंद्र रघुवंशी, चिरोंजीलाल प्रजापति सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।