गुना / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में दिनांक 07 मई 2024 को हुए मतदान के लिए आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 04 जून 2024 को प्रात: 08:00 बजे से मतगणना शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में होगी।
ज्ञात है कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र 04-गुना की विधानसभा 28-बमोरी के लिए कुल मतदान केन्द्र 277, 29-गुना के लिए कुल मतदान केन्द्र 268, लोकसभा संसदीय क्षेत्र 20-राजगढ़ की विधानसभा 30-चांचौड़ा के लिए कुल मतदान केन्द्र 282, विधानसभा 31-राघौगढ़ के लिए कुल मतदान केन्द्र 272 इस प्रकार कुल 1099 मतदान केन्द्रों में डाले गये मतों की मतगणना की जायेगी।
श्री प्रथम कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना को प्रभारी अधिकारी मतगणना नियुक्त किया गया है। मतगणना हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा बमोरी के लिए श्रीमति शिवानी पाण्डे, विधानसभा गुना के लिए श्री रवि मालवीय, विधानसभा चांचौड़ा के लिए श्री विकास कुमार आनंद तथा विधानसभा राघौगढ़ के लिए सुश्री अंजली रमेश को नियुक्त किया गया है। मतगणना के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 काउंटिंग टेबिल लगाई जाएंगी। प्रत्येक मतगणना टेबिल पर 1 गणना पर्यवेक्षक, 1 गणना सहायक एवं 1 माईक्रो ऑब्जर्वर के मान से मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी। मतगणना माईक्रो ऑब्जर्वर/ गणना पर्यवेक्षक/ गणना सहायक का प्रथम प्रशिक्षण शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में 21 मई 2024 को दिया जावेगा।