गुना / लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 07 मई को हुए मतदान के लिए उपयोग में लाई गई ईव्हीएम शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गयी हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा सोमवार को शासकीय पी.जी. कॉलेज में पहुंचकर सभी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों से हो रही स्ट्रांग रूम की निगरानी व्यवस्था भी देखी।