गुना/ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा बीती रात शहर के महावीरपुरा में आईपीएल मैच पर सट्टे की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सट्टा खिला रहे आईपीएल सटोरिया को दबोच लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 19 मई 2024 की रात में गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आईपीएल सीरीज में आज चल रहे चैन्नई सुपर किंग्स एवं रॉयल चैलेन्जर बैंगलुरू टीमों के बीच आईपीएल मैच पर महावीरपुरा में ओव्हर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति के द्वारा मोबाईल पर सट्टा खिलाया जा रहा है । आईपीएल सट्टे की उपरोक्त सूचना के मिलते ही गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम तत्काल महावीरपुरा ओव्हर ब्रिज के नीचे पहुंची और जहां पर मुखबिर द्वारा बताई जगह पर जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति मोबाईल चलाते दिखा, जिसने पुलिस को देखते ही वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम नरेन्द्र उर्फ भोला पुत्र हरिचरण वर्मा उम्र 44 साल निवासी महावीरपुरा गुना का होना बताया । पुलिस द्वारा जिसकी तलाश ली गई तो उसके पास से नकदी 400/-रूपये मिले एवं जिसके मोबाईल को चैक करने पर उसमें आईपीएल मैचों पर सट्टे की आईडी पर सट्टा खिलाना पाया गया, जिसमें कुल 32899/-रूपये के कीमती कॉइन का लेनदेन होना पाये जाने पर पुलिस द्वारा आरोपी नरेन्द्र वर्मा के कब्जे से सट्टे के नकदी 400/-रूपये एवं 32899/-रूपये के कीमती कॉइन के लेनदेन युक्त मोबाईल को विधिवत जप्त कर आरोपी नरेन्द्र वर्मा के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 512/24 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
गुना कोतवाली पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक माधवी तोमर, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक नीलेश रघुवंशी एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है ।