भोपाल । मिशन रफ़्तार एवं अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु अधोसरंचनात्मक कार्यो को गति प्रदान करने के लिए रेलवे प्रशासन कृतसंकल्पित है। पश्चिम मध्य रेल पर अमृत स्टेशन योजना के तहत जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के 53 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे भोपाल मंडल में 17 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास निर्माण कार्य शामिल है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने रविवार 19 मई 2024 को संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने अमृत स्टेशन योजना के तहत संत हिरदारामनगर रेलवे स्टेशन परिसर पर निर्मित हो रहे मुख्य स्टेशन बिल्डिंग, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, मल्टी लेवल चार पहिया वाहन पार्किंग, 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया। महाप्रबंधक ने संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के मॉडल एवं ले-आउट प्लान का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही स्टेशन पर निर्मित होने वाले कार्यों के बारे में मंडल अधिकारियों से जानकारी ली गयी जिसमे दिव्यांग यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने मंडल के अधिकारियों को स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं एवं यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निमार्णाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा किये जाने के निर्देश दिए।
निरिक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य), वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य), मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।