गुना / पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त विभिन्न माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि के विरूद्ध एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में शनिवार को केंट थाना पुलिस ने स्मैक के साथ नशे के दो सौदागर गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 2.30 लाख कीमत की 23.10 ग्राम स्मैक बरामद करने के साथ ही स्मैक सप्लाय में प्रयुक्त मोटर सायकिल को जप्त किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 18 मई 2024 के दोपहर में केंट थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा इलाका भ्रमण किया जा रहा था, इस दौरान घोसीपुरा में एक दूध डेयरी के पास बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल पर खड़े दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर एकदम से हड़बड़ा से गये और जिन्होंने अपनी मोटर सायकिल वहीं पर छोड़कर गलियों में दौड़ लगा दी, जिनके पुलिस को देखकर इस तरफ भागने पर उन्हें संदेही जानकर पुलिस द्वारा भी उनके पीछे-पीछे दौड़ लगा दी और जिन्हें बमुश्किल घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम दीपक पुत्र अरविन्द जैन उम्र 30 साल निवासी नजूल कॉलोनी गुना एवं फिरोज उर्फ मीनू पुत्र मुनब्बर खांन उम्र 34 साल निवासी घोसीपुरा केंट गुना का होना बताया । जिनके पुलिस को देखकर इस तरह वहां से भागने का प्रयास करने पर पुलिस द्वारा जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 23.10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं प्लास्टिक की छोटी-छोटी कुछ पॉलीथिन की एक गड्डी बरामद हुईं । आरोपियों के कब्जे से बरामद स्मैक कीमती करीबन 2.30 लाख रूपये, पॉलीथिन की गड्डी एवं बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल कीमती 70 हजार रूपये सहित कुल कीमती करीबन 03 लाख रूपये का माल पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपीगण दीपक जैन एवं फिरोज खांन के विरुद्ध केंट थाने में अप.क्र. 506/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । आरोपियों से बरामद स्मैक के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा राजस्थान के छबड़ा निवासी शानू खांन नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाना एवं यहां गुना में स्मैक पीने वालों को फुटकर में बेचना बताया है, प्रकरण में पुलिस की विवेचना जारी है ।
केंट थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध उपरोक्त कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, उपनिरीक्षक जगदीश जाटव, प्रधान आरक्षक राहुल भदौरिया, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक देवेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं आरक्षक राजीव सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।