गुना / वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन में आज दिनांक 16 मई 2024 को गुना स्टेशन पर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे द्वारा स्टेशन पर खानपान स्टालों की सघन जाँच का आयोजन किया गया जिसमे स्टॉल संचालकों द्वारा यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही खानपान सामग्री जैसे पोहा, आलू बड़ा, छोले चावल आदि की गुणवत्ता जांच हेतु मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री संदीप यादव के माध्यम से क्वालिटी कंट्रोल के अंतर्गत सैंपल भरवाया गया l साथ ही खानपान स्टालों पर जनता खाना उपलब्ध नहीं पाए जाने पर, गैर अनुमोदित खाद्य आइटम उपलब्ध पाए जाने पर, स्टॉल की साफ सफाई असंतोषजनक पाए जाने पर , शिकायत एवम सुझाव नंबर 139 का उचित स्थान पर प्रदर्शन नहीं किये जाने पर , दर सूची में ओवर राइटिंग तथा दर सूची का प्रदर्शन नही करने पर ,स्टॉल पर बिल मशीन या बिल बुक उपलब्ध नहीं पाए जाने पर, स्टॉल पर डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध न होने पर ,चाय का गिलास निर्धारित मात्रा से कम पाए जाने पर ,स्टॉल पर स्टेंडर्ड चाय की बिक्री नही किये जाने पर तथा स्टालो पर फ्लाई कैचर उपलब्ध नहीं पाये जाने पर कुल चार स्टाल संचालकों पर रू17000/- का अर्थदंड अधिरोपित किया गया | साथ ही उपरोक्त कमियों को दूर करने के लिए लाइसेंसी के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए एवं समय समय पर खानपान स्टॉल जांच हेतु रेल कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही पर्यावरण को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से बचाने के उद्देश्य से कैटरिंग स्टालों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की भी जांच की गई तथा स्टालो पर उपलब्ध पाए गए सिंगल यूज प्लास्टिक आइटमो को हटवाया गया एवम सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग ना करने के लिए स्टॉल संचालकों को निर्देशित किया गया तथा खानपान इकाइयों में कार्यरत वेंडरों को उच्चतम स्तर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया ।
इस जाँच में अरुण कुमार श्रीवास्तव/मुख्य टिकट निरीक्षक/मुख्यालय, दीप अग्रवाल/स्टेशन प्रबंधक, अशोक नागर/स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य, पंकज मीणा/खण्ड वाणिज्य निरीक्षक, राजेश लढ़वाल/मण्डल वाणिज्य निरीक्षक शिवपुरी, हेमराज मीणा/मुख्य खानपान निरीक्षक, एम के वर्मा/मुख्य टिकट निरीक्षक, सौरभ शर्मा/उप मुख्य टिकट निरीक्षक गुना के साथ-साथ टिकट चैकिंग स्टाफ एवम रेल सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक श्री सी एस डाबर सहित श्री के के मीना एवम राजेश कुमार कांसवान सम्मिलित रहे ।
यात्रियों से अपील है कि स्टेशन परिसर को साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करें। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। रेल परिसर में यात्रियों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने हेतु रेल प्रशासन सदैव तत्पर है।