गुना / पुलिस कप्तान संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । इस हेतु उनके द्वारा अपने समूचे पुलिस फोर्स को अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर पूरी सजग व सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिये जा रहे हैं । जिसके तहत विशेष किशोर पुलिस इकाई गुना एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा झांसी-बांद्रा ट्रेन में यात्रा के दौरान विछड़कर रूठियाई रेल्वे स्टेशन पर परेशान हालत में मिले एक नाबालिग बच्चे को चंद घंटों में ही उसके परिजनों से सकुशल बापस मिलाया गया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार गत् दिनांक 14 मई 2024 की रात को चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 के माध्यम से विशेष किशोर पुलिस इकाई गुना को सूचना प्राप्त हुई थी कि झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से 7-8 वर्षीय एक बालक अपने परिवार से बिछड़कर रूठियाई रेल्वे स्टेशन पर परेशान हालत में घूम रहा है । इस सूचना के मिलने पर विशेष किशोर पुलिस इकाई गुना द्वारा बच्चे को तत्काल अपने संरक्षण में लेकर बच्चे से बातचीत कर उसके परिजन व निवास का पता करने का प्रयास किया गया तो बच्चे के द्वारा भोपाल में गणेश छोला मंदिर के पास का निवासी होना बताया । बच्चे के निवास व परिजनों के संबंध में जानकारी मिलने पर विशेष किशोर ईकाई पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों को उसके गुना में पुलिस के संरक्षण में सकुशल होने की सूचना दी गई । इसके बाद गत् दिनांक 15 मई 2024 को बच्चे के पिता के गुना पहुंचने पर बाल कल्याण समिति के माध्यम से बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द कराया गया एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा बच्चे के परिजन को समझाईस दी गई कि वह आगे से अपनी बच्चे का विशेष ध्यान रखें, जिससे इस प्रकार की पुर्नावृत्ति फिर से न हो सके । इस प्रकार अपने से बिछड़े हुए बच्चे को सकुशल वापस पाकर बच्चे के पिता द्वारा गुना पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुये पुलिस का धन्यवाद किया गया ।
पुलिस की इस कार्यवाही में विशेष किशोर पुलिस इकाई गुना से अनिल सिंह तोमर एवं आरपीएफ रूठियाई से सउनि नंदलाल महोविया महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।