गुना/ पुलिस कप्तान संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं है । इसी क्रम में बीती रात शहर की पुरानी गल्ला मंडी में जुए की सूचना पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके पर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मौके से 6,250/-रूपये नकद एवं तास की एक गड्डी बरामद की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15-16 मई 2024 की रात में शहर की पुरानी गल्ला मंडी स्थित सिंधिया पार्क में स्ट्रीट लाईट की रोशनी में कुछ लोगों के फड़ लगाकर तास पत्तों से रूपयों के दाव लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना गुना कोतवाली पुलिस को मिलने पर पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल गल्ला मंडी में सिंधिया पार्क के पास पहुंचकर देखा तो वहां पर 4-5 लोग फड़ लगाकर जुआ खेलते दिखे, जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-आशीष पुत्र हरीश शिवहरे उम्र 36 साल निवासी शिवाजीनगर गुना, 2-अतुल पुत्र राजेन्द्र जाट उम्र 28 साल निवासी राधा कॉलोनी गुना, 3-इस्माईल पुत्र रमजान खांन उम्र 32 साल निवासी पुरानी कलारी के पास केंट गुना, 4-नवीन उर्फ नवनीत पुत्र देवलाल नामदेव उम्र 42 साल निवासी सौलत गली गुना एवं 5-दीपक पुत्र विनोद जैन उम्र 34 साल निवासी सीताराम कॉलोनी केंट गुना के होना बताये गये । पुलिस द्वारा मौके से कुल 6,250/- रूपये नगदी सहित तास की एक गड्डी विधिवत जप्त कर जुआ खेल रहे सभी पांचों जुआरियों के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 468/24 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।