इंदौर / मध्य प्रदेश के इंदौर- अहमदाबाद हाईवे पर गंभीर सड़क हादसे में कार सवार एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया सभी गुना के रहने वाले हैं और बाग टांडा से रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी है पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा इंदौर के पास घाटा बिल्लोद और धार के बीच बुधवार रात को करीब 10:30 से 11:00 के बीच हुआ है प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गुना में रहने वाला परिवार कार से बाग टांडा निवासी अपने रिश्तेदारों के यहां से लौट रहा था तभी परिवार हादसा का शिकार हो गया हादसे में सात पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर घायल हुआ मृतकों में एक शिवपुरी निवासी पुलिसकर्मी भी है जो गुना में पदस्थ था हादसे की पुष्टि एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने भी की है उन्होंने मीडिया को बताया कि बेटमा के समीप हादसे की सूचना मिली थी
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह सड़क किनारे किसी ट्रक में पीछे से जा घुसी हालांकि मौके पर ट्रक नहीं मिला माना जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक वहां से चला गया हादसे में शामिल दूसरे अज्ञात वाहन और उसके चालक को ढूंढने की कोशिश की जा रही है इसके लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज भी खगाले जा रहे है हादसे में घायल के बयान के बाद ही स्पष्ट होगा की दुर्घटना कैसे हुई सभी शवों और घायल को इंदौर भेज दिया गया था जहां घायल का इलाज जारी है