गुना /प्राचार्य आईटीआई ने बताया कि भारत में तकनीकी रूप से कुशल श्रमिकों की भारी मांग है। इसके लिये आईटीआई वो कौशल प्रदान करता है जिन्हें अच्छी नौकरी पाने की आवश्यकता है। वह विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रम में अपने रुचि के क्षेत्र में करियर बनाने में मदद कर सकते हैं। यहां अनुभवी शिक्षक और आधुनिक सुविधाएं सफलता के लिए तैयार कराते हैं। सरकारी प्रमाण पत्र सभी पाठ्यक्रम एनसीवीटी द्वारा प्रमाणित हैं, जो पूरे भारत में रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। प्लेस में सहायता के तहत नौकरी खोजने में मदद करने के लिए प्लेसमेंट सहायता प्रदान करते हैं। और अनुभवी शिक्षक अनुभवी और योग्य शिक्षक हैं जो अपने कौशल को विकसित करने में मदद करेंगे। आधुनिक सुविधाएं आधुनिक लैब और उपकरण हैं जो व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे । किफायती शुल्क: पाठ्यक्रम किफायती शुल्क पर उपलब्ध हैं ।
पाठ्यक्रम मेंइलेक्ट्रीशियन (एनसीवीटी),फिटर (एनसीवीटी),कोपा एनसीवीटी), वेल्डर (एनसीवीटी) हैं जिसके लिये पात्रता-10वीं पास प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन बेबसाइट https://dsd.mp.gov.in/manage पर आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए अंतिम तिथि 21 मई 2024 हैं। शासकीय आईटीआई, सेंट्रल स्कूल के पास, नानाखेडी़ गुना (म.प्र.) फोन न. 8516946035, 7747059503 अधिक जानकारी के लिये संस्था की वेबसाइट या कार्यालय में कार्यालयीन समय में आकर प्राप्त कर सकते हैं।