गुना / अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा वास्तविक हितग्राही को भुगतान न करते हुए उनके स्थान पर अन्य व्यक्तियों के जॉब कार्ड में डिमाण्ड डालकर भुगतान करने के प्रकरण में श्री उम्मेद सिंह प्रजापति ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लोंडेरा जनपद पंचायत बमोरी की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी किये गये हैं।
श्री उम्मेदसिंह प्रजापति, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत लोंडेरा, जनपद पंचायत बमोरी के विरूद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के खाते से राशि निकाल कर अन्य व्यक्ति के खाते में डाले जाने की शिकायत जनसुनवाई में की गई थी। उक्त शिकायत की जॉंच मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बमोरी द्वारा कराई गई। जॉंच अधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि श्री उम्मेदसिंह प्रजापति के द्वारा ग्राम पंचायत लोंडेरा के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की अवैध तरीके से राशि निकाली जा रही है।
ग्राम रोजगार सहायक श्री उम्मेद सिंह प्रजापति के द्वारा पूर्व में भी प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के अलावा ग्राम पंचायत के अन्य हितग्राहियों एवं अपने परिवार के सदस्यों के नाम से मजदूरी की राशि डाली गयी थी जिस पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई थी। श्री उम्मेद सिंह प्रजापति को बार-बार समझाने के उपरांत भी इस तरह का कृत्य बार-बार किया गया। शिकायत सत्य पाई गई।
श्री प्रजापति द्वारा वास्तविक हितग्राही को भुगतान न करते हुऐ उनके स्थान पर अन्य व्यक्तियों के जॉब कार्ड में डिमाण्ड डालकर भुगतान करने एवं पूर्व में भी इसी प्रकार के आरोप में के विरूद्ध में अनुशासनात्मक कार्यवाही उपरांत भी उनके द्वारा इस तरह की पुनरावृत्ति करने का आरोप सिद्ध पाये जाने पर श्री उम्मेदसिंह प्रजापति, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत लोंडेरा, जनपद पंचायत बमोरी की संविदा सेवाऐं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जारी किये गये हैं।