एन एफ एल में बेटे को नौकरी दिलाने पिता से लिए थे पैसे
शहर के बोहरा कॉम्प्लेक्स के सामने रहने वाले एक व्यक्ति से उसके बेटे को एन एफ एल में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.50 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी ने 6 वर्ष पहले 1.50 रुपये लिए थे। जब नौकरी नहीं लगी तो 25 हजार रुपये लौटा दिए, बाकि के पैसे आज तक नहीं लौटाए। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।
मूल रूप से अशोकनगर जिले के रहने वाले मोहम्मद जहीर(63) ने कोतवाली में आवेदन दिया। उन्होंने आवेदन में बताया कि “वह असलम शेर खान पुत्र फखरूद्दीन निवासी राघौगढ को बहुत समय से जानते हैं। असलम शेर खान 2016 -17 में मुस्मिल सोसाईटी राघौगढ में सदर थे। उन्होने मुझसे उस वक्त कहा था कि मेरी एनएफएल राघौगढ में बडे अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है। तुम मुझे 1.50 लाख रूपये दे दो, तो मैं तुम्हारे लडके जुनैद काजी की एनएफएल में नौकरी लगवा दूंगा। मैंने दिनांक 08.06.17 को असलम शेर खान के बैंक खाते में डाल दिये।
दिनांक 05.07.17 को 50 हजार रूपये फिर बैंक में जमा किये थे। इसके कुछ दिन बाद 80 हजार रुपये नगदी असलम शेर खान को दिये थे। उस समय असलम शेर खान ने मुझसे कहा था कि बस कुछ दिन रूक जाओ, फिर तुम्हारे बेटे की नौकरी लग जायेगी। कुछ समय बाद मैंने असलम शेर खान से पूछा कि अभी तक बेटे की नौकरी नहीं लगी, तो वह बोला थोडा समय और लगेगा। इसी प्रकार करीब एक साल तक असलम शेर खान मुझे ऐसे ही घुमाता रहा। मैंने असलम शेर खान से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने दिनांक 30.06.22 को फोन पे के माध्यम से 25 हजार रुपये मुझे दे दिये थे। बाकी 1.25 लाख रूपये देने से इंकार कर दिया। असलम शेर खान द्वारा मेरे साथ मेरे बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर 1.25 लाख रुपये हड़प लिए गए हैं।” कोतवाली पुलिस ने असलम खान के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।