गुना / पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं पर घटित अपराधों को संवेदनशीलता से लेकर इन मामलों में तत्परतापूर्वक कार्यवाहियां कर इनके अपराधियों को उनके अंजामों तक पहुंचाया जा रहा है । इसी क्रम में विगत दिनों जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र से अपहृत एक नाबालिग बालिका को राघौगढ़ थाना पुलिस द्वारा बालिका के अपहरण व उससे दुष्कर्म के विधि विवादित किशोर को बाल संप्रेषण गृह तो उसके सह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित नाबालिग बालिका के पिता की ओर से दिनांक 05 मई 2024 को जिले के राघौगढ़ थाने में अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के दिनांक 05 मई 2024 के दोपहर से घर पर किसी को बिना कुछ बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट की गई थी । जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध राघौगढ़ थाने में अपराध क्रमांक 225/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
थाना क्षेत्र से नाबालिग बालिका के गायब होने की घटना को पुलिस द्वारा गंभीरता से लेकर राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन एवं उनकी टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका की सघनता से तलाश की गई एवं इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विभिन्न तकनीकि संसाधनों की मदद से बालिका की तलाश में कड़ी से कड़ी मिलाकर निरंतर दविशें दी गईं, जिसके परिणास्वरूप अपह्रत बालिका के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर राघौगढ़ थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गत् दिनांक 12 मई 2024 को अपहृत बालिका को जिले के बमौरी थाना क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया गया । अपह्रत बालिका द्वारा दस्तयाबी पर अपने कथनों में एक नाबालिग बालक द्वारा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर जाने एवं जिसके द्वारा उसकी मर्जी के बिना उसके साथ जबरदस्ती गलत काम करने तथा उसके अपहरण में अजय मीना निवासी साडा कॉलोनी राघौगढ़ द्वारा नाबालिग बालक का सहयोग करना बताया, जिसके कथनों के आधार पर प्रकरण में विधि विवादित किशोर सहित आरोपी अजय मीना के विरूद्ध धारा 366, 376(3), 376(2)(एन), 120 भादवि एवं 5एल/6 पाक्सो एक्ट इजाफा की जाकर राघौगढ़ थाना पुलिस द्वारा गत् दिनांक 12 मई 2024 को ही प्रकरण के मुख्य आरोपित विधि विवादित किशोर को पुलिस अभिरक्षा में तो सह आरोपी अजय उर्फ अज्जू पुत्र कैलाश मीना निवासी साडा कॉलोनी राघौगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी अजय मीना को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया तथा विधि विवादित किशोर को माननीय विशेष किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है ।