गुना / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने 2 आदतन अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस अधीक्षक गुना से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को देखते हुए उक्त आदेश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सिंह ने आदतन अपराधियों भानू पुत्र राम सिंह रघुवंशी उम्र 42 वर्ष निवासी मिनख्याई थाना म्याना जिला गुना एवं संजय रघुवंशी ऊर्फ बग्गा पुत्र बलवीर सिंह रघुवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी थाना कोतवाली गुना को 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किये गये हैं।