भोपाल / स्वच्छता मानकों को सुनिश्चित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक ठोस प्रयास के क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रानी कमलापति और भोपाल रेलवे स्टेशन पर व्यापक निरीक्षण किया गया
रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफार्म पर साफ़ सफाई एवं यात्री सुविधाओ निरिक्षण कर बंसल ग्रुप के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रानी कमलापति स्टेशन विश्व स्तरीय स्टेशन है इसलिए इसकी साफ़ सफाई और यात्री सुविधाएं भी इसी स्तर के अनुरूप नियमित की जाये | उन्होंने प्लेटफार्म क्रमांक एक की और बने कचरा निस्तारण क्षेत्र की जाँच के बाद अधिकारियों को स्थानीय नगर निगम के साथ एमओयू साइन करने का निर्देश दिया, ताकि कचरे के निपटान को प्रभावी ढंग से सुव्यवस्थित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, स्टेशन परिसर की समग्र स्वच्छता और यात्री सुविधाओं के सुधार पर जोर दिया गया ।
इसी क्रम में भोपाल रेलवे स्टेशन पर भी उन्होंने सफाई की स्थिति और कचरा डिस्पोजल सिस्टम का निरीक्षण कर कचरा निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश दिए| इसके बाद यातायात व्यवस्था और प्लेटफार्मों की स्वच्छता स्थिति का जायजा लेने के साथ ही पार्सल कार्यालय की कार्यप्रणाली को देखा, जिसमें उन्होंने पार्सल से सम्बंधित शिकायतों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए गए| इसके अलावा प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर नव निर्मित एस्केलेटर का निरिक्षण कर इसके शीघ्र संचालन के लिए निर्देश जारी किए| उन्हें सम्बंधित अधिकारिओ द्वारा स्टेशन पर होने वाले नवनिर्माण कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी|
निरिक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया, डिवीजनल इंजीनियर/मुख्यालय श्री श्याम नागर, बंसल ग्रुप में अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री मोहित सौमया सहित अन्य पर्यवेक्षक मौजूद रहे