गुना। जिले के राघोगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 20 साल के लड़के ने अनुविभागीय अधिकारी के बाहन एवं थाना परिसर के बाहर व अंदर खड़े दो वाहनों के कांच पत्थर से तोड़ दिए । इस दौरान युवक को पकड़ने आये आरक्षक और दीवान पर भी पत्थर फेके गए, जिससे आरक्षक के सिर में चोट आई। थाना प्रभारी सहित चार आरक्षक युवक को पकड़ने के लिए आए तो उनके साथ भी युवक ने झूमा झटकी की। इस मामले में युवक को पड़कर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राघौगढ में पदस्थ आरक्षक ने बताया की दिनांक 09/05/2024 के सुबह करीब 07.00 बजे मैं समंस तामील कराने हेतु कस्बा रवाना हो रहा था। तभी थाने के सामने एक लडका थाने के बाहर खडे एसडीओपी राघौगढ के शासकीय वाहन क्रमांक MP03 A 7042 तथा थाना परिसर में खडे थाना के शासकीय वाहन क्रमांक MP03 A 7043 में पत्थर मारकर गाडियों के कांच फोड कर नुकसान करने लगा। जिस पर मैंने और थाना हेड मोहर्र बल्लभ प्रसाद मीना ने उस लडके को रोकने का प्रयास किया तो उस लडके ने मेरे एक पत्थर फेंककर मारा जो मेरे सिर में पीछे तरफ लगा जिससे मेरे मूंदी चोट आई है ।
मैंने और दीवानजी ने उसको पकडा लेकिन पकडने में वह गिर पडा जिससे उसके पैर में, हाथ में चोट आईं और वह हमसे छूटकर किला घाटी पर भाग गया । मैंने और एचसीएम ने गश्त वालों को फोन करके बुलाया तो गश्त में मौजूद आरक्षक अमित जाट, नन्द किशोर, संजय मीना, दीपक राठौर तथा थाना प्रभारी जुबेर खान और आरक्षक बकील आ गये । हम सबने मिलकर ग्रीन पार्क किला घाटी पर जाकर उस लडके को पकडा तथा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शिवजीत पिता पर्वत सिंह भिलाला उम्र 20 साल निवासी ग्राम चीकटा थाना आरोन जिला गुना का होना बताया । जिसने किला घाटी पर भी हम सबके साथ झूमाझटकी व अश्लील गाली गलौच की थी ।