गुना /शुक्रवार दिनांक 10/11/24 को गोपाल मंदिर में दिव्यांग हितार्थ राष्ट्रीय संस्था सक्षम की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 12/05/2024 रविवार को सूरदास जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाएगी
सुबह 10:00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा। यह कार्यक्रम गायत्री मंदिर के पास रोटरी भवन में रखा गया है जिसमें दिव्यांगों द्वारा अपनी स्वेच्छा से गायन,वादन,नृत्य एवं कविताओं की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सहभागी को पुरस्कृत किया जायेगा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सक्षम के प्रदेश सचिव श्री के बी एल श्रीवास्तव जी एवं मध्य भारत प्रांत के सह सचिव श्री दिनेश शर्मा जी रहेंगे। सक्षम सभी दिव्यांगों से कार्यक्रम में जुड़ने की अपील करता है।