गुना / गत् दिनांक शुक्रवार 10 मई 2024 को गुना शहर के कुम्हार मौहल्ला निवासी कविता चंदेल का मोबाईल हनुमान टेकरी मंदिर पर दर्शन के दौरान कहीं गिर गया था । जो अपने गुम हुए मोबाईल की तलाश में गुना पुलिस के सीसीटीव्ही कंट्रोल पहुंची और हनुमान टेकरी परिसर में कहीं पर अपना मोबाईल गिर जाना बताया । इसके बाद सीसीटीव्ही कंट्रोल पुलिस स्टॉफ द्वारा टेकरी धाम पर लगे समस्त सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से खंगाला गया, जिसके परिणाम स्वरूप सीसीटीव्ही फुटेजों में फरियादिया के गिरे हुए मोबाईल को एक लड़का उठाते हुए दिखा, उस लड़के को आगे और अन्य कैमरों में ट्रैक किया गया तो उस लड़के की मोटर सायकिल का रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल गया और उस रजिस्ट्रेशन नंबर से उसका मोबाईल नंबर निकालकर उससे मोबाईल के संबंध में बात की गई तो उसने टेकरी मंदिर पर उसे एक मोबाईल मिलना एवं जिसे अपने पास होना बताया, जिससे आज दिनांक 11 मई 2024 को फरियादिया का मोबाईल वापस दिलवा दिया गया ।
अपना खोया हुआ मोबाईल बापस मिलने पर फरियादिया श्रीमति कविता चंदेल द्वारा गुना पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए पुलिस का धन्यबाद किया गया ।
पुलिस की इस कार्यवाही में प्रभारी रेडियो निरिक्षक विकास उपाध्याय, सउनि भूपेन्द्र सिंह सेंगर, आरक्षक ओमचरण कुशवाह एवं महिला आरक्षक प्रवेश चौहान का सराहनीय कार्य रहा है ।