मृगवास थाना पुलिस की कार्यवाही
गुना पुलिस अधीक्षक गुना श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में एसडीओपी चांचौड़ा श्रीमति दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल एवं उनकी टीम द्वारा वर्ष 2016 में थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी के अपहरण व उससे सामूहिक दुष्कर्म के मामले में करीबन 08 साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में दिनांक 13 मार्च की रात को अपनी नाबालिग बच्ची के घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट पीडि़ता के पिता द्वारा कुम्भराज थाने की सानई चौकी पर दर्ज कराई गई थी, जिस पर से अप.क्र. 224/16 धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । तत्समय मृगवास थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया था एवं दस्तयाबी पर अपहृता द्वारा अपने कथनों में 1-मांगीलाल गुर्जर निवासी ग्राम खेड़ीकला, 2-रमेश गुर्जर निवासी ग्राम खेड़ीकला, 3-मुकेश गुर्जर निवासी ग्राम खजिया, 4-कमलेश गुर्जर निवासी ग्राम खजूरिया, 5-मांगीलाल गुर्जर निवासी ग्राम पाली राजस्थान, 6-दीवान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम खेडी़कला, 7-मुकेश गुर्जर निवासी ग्राम सागोडि़या आदि के द्वारा उसके साथ बारी-बारी से गलत काम करना बताये जाने पर प्रकरण में आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 366, 376डी भादवि एवं 5/6 पास्को एक्ट इजाफा की जाकर प्रकरण के 05 आरोपियों 1-मांगीलाल गुर्जर निवासी ग्राम खेड़ीकला, 2-रमेश गुर्जर निवासी ग्राम खेड़ीकला, 3-मुकेश गुर्जर निवासी ग्राम खजिया, 4-कमलेश गुर्जर निवासी ग्राम खजूरिया एवं 5-मुकेश गुर्जर निवासी ग्राम सागोडि़या को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा पूर्व लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये जा रहे निर्देशों के तहत मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल एवं उनकी टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण में घटना दिनांक से ही फरार चल रहे आरोपियों की सघनता से तलाश की गई एवं इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर निरंतर दविशें दीं गई, जिसके परिणामस्वरूप प्रकरण के शेष दोंनो आरोपियों के संबंध में गत दिनांक 12 फरवरी को मुखबिर से मिली सूचना वर मृगवास थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई और प्रकरण में घटना दिनांक से ही फरार चल रहे दोंनो आरोपियों मांगीलाल पुत्र हरचंद गुर्जर उम्र 42 साल निवासी ग्राम पाली जिला बांरा राजस्थान एवं दीवान सिंह पुत्र छगनलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम खेडी़कला थाना मृगवासजिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिन्हें आज दिनांक 13 फरवरी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।